केरलपर्यटननेनईयोजनाओंऔरकार्यक्रमोंसे यात्रियोंकोआकर्षित करने केलिएअपनीकार्यनीतिमेंकियाबदलाव

केरलपर्यटननेनईयोजनाओंऔरकार्यक्रमोंसे यात्रियोंकोआकर्षित करने केलिएअपनीकार्यनीतिमेंकियाबदलाव
New Delhi / January 17, 2023

नईदिल्ली, 17जनवरी : वैश्विक रूप से प्राप्तपुरस्कारोंऔरप्रशंसाओंसेउत्साहित, केरलपर्यटननईयोजनाओंऔरकार्यक्रमोंकीएकश्रृंखलाआरंभ करेगाजोराज्यकोऐसे गंतव्य के रूप में बदल देगा जहां पर्यटक किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। साथ ही लगातार घूमते रहने वाले यात्रियोंकेठहरनेकोआरामदायकऊर्जावान औरग्रामीण इलाकोंऔरकमप्रसिद्धस्थानोंकेमनोरमआकर्षणकोसामने लाते हुए उनकी यात्रा को एक सीखने वाले अनुभव में बदल देगा।

नएस्थलोंके द्वार खोलना, एकदम नए पर्यटनसर्किटोंकीअवधारणा, बुनियादीढांचेकेविकासमेंनिवेश, अवार्ड जीतने वाले रिस्पॉन्सिबलटूरिज्म पहलकोव्यापकबनाना, जोपर्यटकोंकोग्रामीणजीवनऔरस्थानीयसमुदायोंकोलाभान्वितकरनेका अवसर प्रदान करता है, औरबेहतरसंपर्क साधनों (कनेक्टिविटी)को सुनिश्चितकरनाराज्यकेनए सिरे से गठितपर्यटनकी ऐसी पहल हैं, जिन पर उसका सारा ध्यान इस समय केंद्रित है।

इसकीघोषणाआजशहरकेइरोजहोटलमेंकेरलटूरिज्मपार्टनरशिपमीटकेहिस्सेकेरूपमेंकेरलपर्यटनकेउपनिदेशक (प्रभारी) श्रीश्रीकुमारएसद्वारासंबोधितएकमीडियासत्रमेंकीगई।बैठकमेंदिल्लीके200 सेअधिकटूरऑपरेटरोंऔरट्रैवलएजेंटोंनेभागलिया।

दिल मोहने वालीप्राकृतिकसुंदरताकीभूमिकेरूपमेंलोकप्रिय अपनी छविसेपरेकुछ नया करने व दिखाने के उद्देश्य से, अबगतिविधि-संचालितऔरअनुभवात्मकपर्यटनपरभीजोरदियाजाएगाजिससे आगंतुकोंकोराज्यकेअंदरूनीहिस्सोंको देखने का अवसर मिलने के साथ उसकेअज्ञातयाछोटे-छोटेक्षेत्रोंके बारे में जानने का मौका भी मिलेगा। इस वजह से यह राज्य को एकपरस्परजुड़ाहुआपर्यटनस्थलबना देगा।

केरलकोग्लोबलवेडिंगडेस्टिनेशनऔरहनीमून मनाने आने वालोंकेलिएएक बेहतरीन स्थल केरूपमेंबढ़ावादेनेकेलिएएकठोसकार्यनीतिकेहिस्सेकेरूपमें, राज्यसरकारनेइससफलतादायकभाग मेंइसकीविशालक्षमताकोउजागरकरतेहुएडिजिटलऔरएयरपोर्ट-आधारितमार्केटिंगअभियानोंकोबढ़ावा देने केलिएएकप्रोजेक्टकीघोषणाकीहै।तीनप्रोजेक्ट—'डेस्टिनेशनवेडिंगकैंपेन- एयरपोर्ट्सट्रांसलाइट्स', 'डेस्टिनेशनवेडिंगकैंपेन-सोशलमीडिया, गूगलसर्चएंडडिस्प्लेऐड्स' और'प्रमोशनऑफडेस्टिनेशनवेडिंगमाइक्रोसाइट'—जोइसेडेस्टिनेशनवेडिंग केलिएएक उत्कृष्ट विकल्प बनाने के लिए राज्यकीअंतर्निहितशक्तियोंपरध्यानकेंद्रितकरेंगे।

'डेस्टिनेशनवेडिंगमाइक्रोसाइट' प्रोजेक्टकेतहत, सर्वोत्तम वेडिंगडेस्टिनेशनकीआकर्षकफोटोऔरअंग्रेजीऔरहिंदीदोनोंभाषाओं मेंवर्णित ई-ब्रोशरतैयारकिएजाएंगे।साथही, ई-ब्रोशरऔरवेबपेजोंकाऑनलाइनप्रचारगूगलविज्ञापनोंकेमाध्यमसेभी कियाजाएगा।

केरलविश्वस्तरपरसराहे गए अपने रिस्पॉन्सिबलटूरिज्म(आरटी) मिशनकाभीफायदाउठाएगा, जोआगंतुकोंकोउनकीमेजबानीकरनेवालेसमुदायोंकासहयोग करतेहुएग्रामीणजीवनकाअनुभवकरनेका अवसर प्रदान करता है।मिशनअबपर्यटनक्षेत्रमेंविभिन्नपहलशुरूकरनेकेलिएस्थानीयसमुदायोंकोप्रशिक्षण, विपणनऔरअन्यसहायताप्रणालीप्रदानकरनेवालाराज्यकापहलासरकारीस्वामित्ववाली संस्था (सोसाइटी) बनगईहै।आरटीमिशनकोएकसोसाइटी केरूपमेंपंजीकृतकरनेसेइसेस्थानीयसरकारोंऔरअन्यएजेंसियोंसेधनप्राप्तकरनेमेंमददमिलेगी।

आरटीपहलनेपिछलेसालवर्ल्डट्रैवलमार्केट (डब्ल्यूटीएम), लंदनमेंग्लोबल अवार्ड जीता।न्यूयॉर्कटाइम्सनेअब2023में52अवश्यभ्रमण करने वालेस्थानोंकीसूचीजारीकरतेहुएइसकी प्रसिद्धि को शानदारढंग से सराहा है। उस सूची में केरलही ऐसा राज्य है जो भारतमेंपर्यटन स्थल के रूप में सूचीबद्ध है।

घरेलूऔरअंतरराष्ट्रीयबाजारमेंगहरीपैठबनानेकेलिएजिनअन्यपर्यटनगतिविधियोंकोबढ़ावादियाजाएगा, उनमेंचलरहेदिसंबर 2022 से अप्रैल2023 तक चलने वाला कोच्चि-मुज़िरिसबिएननेल (केबीएम) है, जोभारतकीअंतर्राष्ट्रीयसमकालीनकलाकाएकमात्रआयोजन है, जिसकेपांचवेंसंस्करणकोकलाकेपारखीऔरदुनियाभरकेपर्यटकोंसे शानदारप्रतिक्रियाएंमिलरहीहैं।

केरलटूरिज्मएक ट्रेंड स्थापित करने वाले ‘कारवांटूरिज्म’ (केरावनकेरल) औरपुरस्कारविजेता‘स्ट्रीट’(STREET) कोभीप्रदर्शितकरेगा, जोसस्टेनेबल, टैंजिबल, रिस्पॉन्सिबल, एक्सपेरिमेंटल, एथनिकटूरिज्मगढ़केलिएएकसंक्षिप्तशब्दहै, जोपर्यटनकोराज्यकेअंदरूनीऔरग्रामीणइलाकोंतकलेजाताहै।

केरलनेहालहीमेंराज्यकेकोने-कोनेमेंऐसे स्थलों को चिह्नित करने जहां पर्यटनकीसंभावनाहो सकती है, औरउन्हेंविकसितकरनेकेलिए‘डेस्टिनेशनचैलेंज’पहलशुरूकीहै।पर्यटनविभागइसयोजनामेंप्रमुखभागीदारोंकेरूपमेंपंचायतोंजैसेस्थानीयस्व-सरकारीसंस्थानोंकोशामिल करेगा, जो'अनएक्सप्लोरदअनएक्सप्लोर' (अज्ञात को जानो) औरराज्यके

हरकोनेमें, यहां तक किपंचायत स्तर तक, छोटे-छोटे गंतव्यस्थल बनानेकी कीअवधारणापरआधारितहै। इसकामतलबहोगाकिप्रत्येकपंचायतमेंकमसेकमएकगंतव्य स्थल।

साथही, केरलकेहाउसबोट्स, कारवांस्टे, जंगललॉज, प्लांटेशनविजिट, होमस्टे, आयुर्वेदआधारितवेलनेससॉल्यूशंस, कंट्रीसाइडवॉकऔरसाहसिकगतिविधियां, जिसमेंहरी-भरीपहाड़ियोंकीट्रेकिंगशामिलहै, आगंतुकोंकोएकअनूठाअनुभवप्रदानकरेंगी।एडवेंचर, वेलनेस, एमआईसीईऔररिस्पॉन्सिबलटूरिज्मकोभीउद्देश्यऔरउत्साहकीभावनाकेसाथआगेबढ़ायाजाएगा।

केरलपर्यटनप्रमुखभारतीयशहरोंमेंजनवरी-फरवरीमेंव्यापारमेलोंमेंभागीदारीऔरबी2बीरोडशोकेआयोजनसहितयात्राव्यापारनेटवर्किंगगतिविधियोंकीएकश्रृंखलाभीशुरूकरेगा।इनमें2 से 4 फरवरीतक मुंबईमेंजियोवर्ल्डकन्वेंशनसेंटर में चलने वाले ओटीएम (आउटबाउंडट्रैवलमार्केट), औरटीटीएफ (ट्रैवलएंडटूरिज्मफेयर) चेन्नईशामिलहैं, जहांराज्यकीअनूठीपर्यटनसुविधाओंकाप्रदर्शनकियाजाएगा।

साथहीजनवरीमेंचंडीगढ़, जयपुरऔरलखनऊमेंरोडशोआयोजितकरनेकीयोजनाबनाईगईहै।फरवरीमेंअहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबादऔरबेंगलुरुमेंबी2बीट्रेडमीटकीएकऔरश्रृंखलाआयोजितकीजाएगी।

 केरलकेपर्यटनमंत्रीश्रीमोहम्मदरियासकाकहनाहैकिहमारा ध्यानअबसमुद्रतटों, बैकवाटरऔरहिलस्टेशनोंतकहीसीमितनहींरहेगा। "अबहमपूरेकेरलकोएकऐसे परस्परजुड़ेपर्यटकस्थलमेंबदलनाचाहतेहैंजहांआगंतुकोंकोबहुतसारेविकल्पऔरविविधअनुभवमिलें। यहसबविविधअनुभवोंकीतलाशकरनेवालेआगंतुकोंकेलिएकेरलकीयात्राकोएकसंपूर्णअनुभवबनादेगा, चाहेवहहाउसबोटयाकारवांमेंठहरनाहो, पारिस्थितिकरूपसेजिम्मेदारसाहसिकगतिविधियों हों या विरासतऔरसांस्कृतिककेंद्रोंका भ्रमण हो।

 हालही में मिले विश्वस्तरीय पुरस्कारऔरसम्मानपर्यटन औरआतिथ्यक्षेत्रमेंराज्यकीसमुदायआधारितगतिविधियोंको एक विशिष्ट पहचान देते हैं। सरकारकामाननाहैकिस्थायीपर्यटनविकासतभीसार्थकहोगाजबइससेस्थानीयसमुदायोंकोलाभहोगा।वैश्विकसम्मानसेराज्यमेंविदेशीपर्यटकोंकेआगमनकोप्रोत्साहनमिलेगा।

 केरलनेपिछलेसालघरेलूपर्यटकोंकीसंख्यामेंअभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्डबनाया है।राज्यनेवर्षकीपहलीतीनतिमाहियोंमें1.33 करोड़पर्यटकोंकीमेजबानीकी।गौरतलबहैकियहमहामारीसेपहलेकेवर्षकीतुलनामें1.94 प्रतिशतकीवृद्धिदर्शाताहै।

Photo Gallery

+
Content
+
Content
+
Content