एग्रीटेकस्टार्टअपग्रीनिकनेभारतीयऔरविदेशीनिवेशकोंसेआरंभिक निवेश (प्री-सीडफंडिंग)में5.04 करोड़रुपयेजुटाए

एग्रीटेकस्टार्टअपग्रीनिकनेभारतीयऔरविदेशीनिवेशकोंसेआरंभिक निवेश (प्री-सीडफंडिंग)में5.04 करोड़रुपयेजुटाए
Trivandrum / January 9, 2023

तिरुवनंतपुरम, जनवरी 9:केरलस्थितस्टार्टअपग्रीनिक, जिसनेकेलेकीखेतीकरनेवालों, थोकविक्रेताओं, निर्यातकोंऔरबी2बीखरीदारोंकोएकमंचपरजोड़नेवालीभारतकीपहलीपूर्ण-स्टैकआपूर्तिश्रृंखलाशुरूकी, नेप्री-सीडफंडिंगमेंभारत और विदेशों के संस्थागत धन प्रदाता, समृद्धनिजीनिवेशकों और निरंतर नए उद्योगों को लगाने वाले उद्यमियों से 5.04करोड़रुपयेजुटाएहैं।

पुरस्कार विजेता स्टार्टअप, जिसे इंडिग्राम लैब्स, दिल्ली में विकसित किया गया था, के सह-संस्थापक फारिक नौशाद और प्रेविन जैकब ने बताया इसफंडिंगमेंसे3.34 करोड़रुपयेइक्विटीमेंहोंगेऔरबाकीकर्ज के रूप में होंगे।

प्रमुख निवेशक 9 यूनिकॉर्न वेंचर्स; केरल स्थित एंजेल समूह स्मार्ट स्पार्क वेंचर्स; मॉरीशस स्थित मास्टरमाइंड कैपिटल वेंचर्स के प्रमुख मनीष मोदी, जिन्होंने कई एग्री टेक स्टार्टअप्स में निवेश किया है और वेंचर कैटेलिस्ट्स की निवेश समिति के भी सदस्य हैं; रेशमांडी, एक ऐसी कंपनी जिसने अब तक 4 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, के संस्थापक, सौरभ अग्रवाल और मयंक तिवारी; और अर्जुन पिल्लई, जो जूम इन्फो (एनएएसडीएक्यूसूचीबद्ध) के बोर्ड में हैं, इनसे ग्रीनिक को हाल में ही फंडिंग प्राप्त हुई है।

कंपनी के लिए फंडर्स की सूची, जिसने पहले बीआईआरएसी (बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल) से अनुदान प्राप्त किया था, में 1.0 वेंचर्स भी शामिल हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक एंजेल समूह है, जिसमें ऐसे संस्थापक और विभिन्न पेशों से जुड़े लोग शामिल हैं जो आरंभिक अवस्था वाले दिलचस्प प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश करते हैं-अमित एंटनी एलेक्स (पूर्व कंट्री डायरेक्टर, उपाया सोशल वेंचर्स; सीरियल एंटरप्रेन्योर ( जो लगातार रचनात्मक विचारों को सफल व्यापारिक कार्यनीतियों में बदल सकते हैं) शिव शंकर; और अमन टेकरीवाल (मैक्सर वीसी) जिनके अंतर्गत बड़ी संख्या में स्टार्टअप में निवेश किया जाता है।

अन्य निवेशकों में हैं-सीआईआईई (भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद का भाग); सुरेश अराविंद (पूर्व वर्ल्डवाइड वीपी, जॉनसन एंड जॉनसन); और श्रीराम शेषाद्री, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित कई उद्यमों से जुड़े एक उद्यमी।

फारिक और प्रेविन, जिनके कृषि क्षेत्र में अग्रणी उद्यम ने व्यापक दिलचस्पी पैदा की है, ने कहा, हम मुख्य रूप से मॉडल इनेबलेमेंट सेंटर स्थापित करने, सहयोग प्राप्त करने और एक मुनाफेवाला बिजनेस मॉडल बनाने और लोगों को रखने के लिए भी धन का उपयोग करेंगे।

"हमारी योजना वित्त वर्ष 2023 तक वार्षिक आवर्ती राजस्व (एआरआर) में 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने की है। अगली फंड जुटाने की योजना देश में शीर्ष उद्यम पूंजी (वीसी) फंड से 50 करोड़ रुपये जुटाने की है, और उनमें से कुछ पहले ही निवेश करने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं,उन्होंने बताया।

 जनवरी 2020 में शुरू हुएग्रीनिक ने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में प्रमुख केले उत्पादक कृषि-क्षेत्र में इनेबल सेंटर (ईसी) बनाए हैं। यह केले के किसानों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है जैसे कि वित्त, बीज, फसल से संबंधित सलाह, बीमा कवरेज, कृषि में निवेश और बाजार से जोड़कर, देश के अंदर और बाहर दोनों जगह उत्पादन और विपणन के पूरी श्रृंखला ​​​​को संभालता है।

 

 

 

Photo Gallery

+
Content
+
Content