ऑनलाइन होटल बुकिंग धोखेबाजों से सावधान रहें: केरल ट्रैवल मार्ट सोसाइटी ने पर्यटकों को किया आगाह
Kochi / November 15, 2025
कोच्चि, 15 नवंबर: भारत के प्रमुख पर्यटन और आतिथ्य उद्योग निकाय, केरल ट्रैवल मार्ट सोसाइटी (केटीएम) ने राज्य में आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन धोखेबाजों द्वारा ठगे जाने के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कुछ प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों की वेबसाइटों, खासकर कोच्चि और कुमारकोम में, द्वारा ठगे गए यात्रियों के मामलों का हवाला दिया।
केटीएम के अध्यक्ष श्री जोस प्रदीप ने एक बयान में, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों और घरेलू पर्यटकों से आग्रह किया कि वे टूरिज्म सीजन की शुरुआत होने पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर "बेहद सतर्क" रहें।
विशेष रूप से कोच्चि और कुमारकोम जैसे प्रमुख स्थलों पर, धोखेबाजों द्वारा पहले से कमरा बुक करा चुके मेहमानों को फोन या मैसेज के माध्यम से गुमराह करने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के मामले सामने आए हैं।
ये धोखेबाज, मेहमानों को अग्रिम भुगतान करने के लिए बाध्य करते हैं। केटीएम सोसाइटी ने बताया कि जो मेहमान इसके लिए तैयार नहीं होते हैं, उन्हें बुकिंग रद्द करने की धमकी दी जा रही है या तुरंत भुगतान करने पर उच्च श्रेणी के कमरे देने की पेशकश की जा रही है ।
धोखेबाज़ आमतौर पर होटल कर्मचारियों के नकली पहचान पत्र भेजकर विश्वास जीतने के बाद क्यूआर कोड या भुगतान लिंक के ज़रिए पैसे वसूलते हैं।
श्री जोस प्रदीप ने कहा, "कई पर्यटकों ने भारी रकम गंवाने की शिकायत की है। इसी वजह से हमें (केटीएम) अत्यधिक सावधानी बरतने का संदेश जारी करना पड़ा है।"
प्रदीप ने कहा कि कोई भी भुगतान करने से पहले, जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए होटल के आधिकारिक फ़ोन नंबर पर कॉल करना बेहतर होता है।
केटीएम के सदस्य होटलों को उनकी वेबसाइटों और वाउचर पर इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न होने की चेतावनी दी गई है।
2000 में स्थापित केटीएम केरल राज्य के पर्यटन में हितधारकों का सबसे बड़ा निकाय है।