केरल आयुष में आईटी समाधानों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा

राज्यों के मंत्री और हितधारक 18 से 19 सितंबर तक चलने वाले कुमारकोम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
Kochi / September 16, 2025

कोच्चि, 16 सितंबर: 18 और 19 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र कुमारकोम में "आयुष क्षेत्र के लिए आईटी समाधान" पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए केरल ने पूरी तरह तैयारी कर ली है।

स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती वीना जॉर्ज 18 सितंबर को सुबह 10.00 बजे कार्यशाला का उद्घाटन करेंगी।

केरल सरकार-आयुष विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम केटीडीसी वाटरस्केप्स, कुमारकोम में आयोजित किया जाएगा।

28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि इस कार्यशाला में भाग लेंगे, जिसमें देश में आयुष सेवाओं के लिए एक केंद्रीकृत डिजिटल ढांचा प्रस्तुत किया जाएगा।

डिजिटल समावेशन में राज्य द्वारा की गई प्रगति को देखते हुए, आयुष क्षेत्र में आईटी सक्षम डिजिटल सेवाओं पर विभागीय शिखर सम्मेलन के लिए केरल को पहले ही नोडल (मुख्य) राज्य के रूप में चुना जा चुका है।

इस कार्यशाला को आयुष क्षेत्र में डिजिटल समाधानों को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श करने हेतु एक सहयोगी मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है ताकि आयुष के लिए एक व्यापक, केंद्रीकृत और अंतर-संचालनीय डिजिटल ढांचा तैयार किया जा सके।

कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के मंत्री और आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें आईटी समाधानों के प्रमुख, डिजिटल स्वास्थ्य पहलों और ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म के विशेषज्ञ शामिल हैं, भाग लेंगे।

नीति आयोग द्वारा आयोजित मुख्य सचिवों की एक बैठक में आयुष सेवाओं के वितरण को व्यापक और तीव्र बनाने के लिए विषय-विशिष्ट कार्यशालाओं की एक श्रृंखला आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। बैठक में एक प्रमुख विषय ‘नेशनल आयुश मिशन एंड स्टेट्स कैपेसिटी बिल्डिंग’ ("राष्ट्रीय आयुष मिशन और राज्यों का क्षमता निर्माण") था। इसके बाद, केरल ने आयुष क्षेत्र में आईटी समाधानों के लाभ उठाने पर एक प्रस्तुति दी। आयुष मंत्रालय ने इस विषय पर गहन विचार-विमर्श और एक रोडमैप तैयार करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।

इस कार्यक्रम में संबंधित विषयों पर तकनीकी प्रस्तुतियां और लाइव प्रदर्शन होंगे।

कार्यशाला के बाद, 20 और 21 सितंबर को प्रतिनिधि केरल स्थित आयुष केंद्रों का क्षेत्रीय दौरा करेंगे जिससे उन्हे राज्य में सेवा वितरण के विविध मॉडलों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

Photo Gallery