आईटीबी बर्लिन: केरल टूरिज्म ने प्राप्त किए दो अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
अभिनव मार्केटिंग अभियान के लिए सिल्वरस्टार और संगीत वीडियो “शुभ मंगलम” के लिए एक्सीलेंटअवार्ड
Trivandrum / March 6, 2025
तिरुवनंतपुरम, 6 मार्च: शानदार वैश्विक मान्यता के तहत, केरल टूरिज्म ने आईटीबी बर्लिन में आयोजित गोल्डन सिटी गेट अवार्ड्स 2025, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवल शो माना जाता है, में “कम टुगेदर इन केरल” मार्केटिंग अभियान के लिए कैंपेनइंटरनेशनल श्रेणी में सिल्वरस्टार जीता।
अपने बेहतरीन संगीत वीडियो, ‘शुभ मंगलम – वेडिंग्स इन केरल’ के लिए म्यूजिक इंटरनेशनल श्रेणी में केरल टूरिज्म को एक्सीलेंटअवार्डभी मिला।
पुरस्कार “गोल्डन सिटी गेट अवार्ड” के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष श्री वोल्फगैंग जो हसचर्ट द्वारा प्रदान किए गए। केरल टूरिज्म के अतिरिक्त निदेशक (महानिदेशक) श्री विष्णुराज पी. ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया।
‘कम टुगेदर इन केरल’ अभियान शहरी परिवारों को अपनी व्यस्त दिनचर्या से निकलकर केरल के शांत और सुकून देने वाले दृश्यों व वातावरण से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइनकिया गया है। प्रिंट, डिजिटल, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मका उपयोग करते हुए, यह केरल को परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के एक उत्तम स्थल के रूप में प्रस्तुत करता है।
दर्शकों के बीच गहराई से गूंजने वाले इस अभिनव अभियान में ‘ये दूरियां’ और ‘साथ-साथ’ जैसे वीडियो के माध्यम से भावनात्मक कहानियां सुनाते हुए एक नया माहौल निर्मित किया जाता है, वहीं इसमें केरल के विविध अनुभवों को प्रदर्शित करने वाले जीवंत प्रिंट विज्ञापन भी हैं।
पर्यटन मंत्री श्री पी ए मोहम्मदरियास ने कहा, “प्रतिष्ठित पुरस्कार केरल टूरिज्म के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के विपणन अभियान शुरू करने के निरंतर प्रयासों की एक ठोस पुष्टि है। वास्तव में ‘कम टुगेदर इन केरल’ अभियान, रचनात्मक प्रतिभा का एक संकेत है, जिसने 2023 में घरेलू पर्यटकों के आगमन केरिकॉर्ड तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस तरह इसने एक सर्वश्रेष्ठ और पसंदीदा यात्रा गंतव्य के रूप में इसकी स्थिति को सही साबित किया।”
म्यूजिकवीडियो ‘शुभ मंगलम- वेडिंग्स इन केरल’ के लिए मिले पुरस्कार के बारे में मंत्री ने कहा कि यह दुनिया भर में केरल के अद्भुत आकर्षण को बढ़ावा देगा और केरल को एक बेहतरीन वेडिंगडेस्टिनेशनके रूप में स्थापित करेगा।
यह म्यूजिकवीडियो प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी गायिका विद्या वॉक्स द्वारा केरल में होने वाली शादियों पर बनाया गया एक आकर्षक और मधुर रोमांटिकवीडियो गीत है। यह तीन-भाषाओं में है। इसे लॉन्च होने के दो महीने के भीतर ही YouTube पर दस लाख से ज़्यादा बार इसे देखा गया। इस वीडियो ने विवाह और हनीमून के लिए जाने वालों के लिए राज्य के मनमोहने वाले आकर्षण को उजागर किया।
साढ़े तीन मिनट के ‘शुभ मंगलम’ वीडियो में अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में बोल हैं, जिसमें एक गैर-मलयाली जोड़ा केरल में अपनी शादी का जश्न मनाता और दक्षिणी राज्य के मनोरम आकर्षण का आनंद लेता दिखता है।
विद्या वॉक्स ने केरल पर्यटन के सहयोग से इस मधुर संगीत ट्रैक को पूरा किया - जो पश्चिमी पॉप और भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक अनूठा मिश्रण है। दक्षिण-मध्य केरल के अलाप्पुझा बैकवाटर, वागामोन पहाड़ियों और मारारी बीच के सुंदर परिदृश्यों पर फिल्माया गया यह वीडियो अपनी आकर्षक धुन और शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। इसने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोकप्रियता हासिल की है।
‘शुभ मंगलम’ वीडियोट्रैवल+लीजर इंडिया और साउथ एशिया पत्रिका द्वारा केरल को सर्वश्रेष्ठ वेडिंग डेस्टिनेशन स्थल घोषित किए जाने के ठीक आठ महीने बाद आया है।