केरल का लक्ष्य दक्षिण एशिया का MICE पर्यटन और गंतव्य विवाह केंद्र बनना है: पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास
Kochi / September 27, 2024
कोच्चि, 27 सितंबर: पर्यटन क्षेत्र में अपनी पेशकशों में लगातार विविधता लाने की रणनीति के साथ, केरल के पर्यटन मंत्री श्री पी ए मोहम्मद रियास ने कहा गंतव्य विवाह और MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शन पर्यटन) के लिए राज्य को “अग्रणी विकल्प” के रूप में बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं तैयार की गईं हैं।
कल शाम कोच्चि में शुरू हुए एशिया के सबसे बड़े पर्यटन उद्योग कार्यक्रम केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम) को संबोधित करते हुए, मंत्री ने कहा कि इसके लाभों और माहौल को देखते हुए, राज्य में इन दो बेहद आशाजनक क्षेत्रों में जल्द ही दक्षिण एशिया का केंद्र बनने की पूरी क्षमता है।
श्री रियास ने कहा, “जबकि केरल लंबे समय से दुनिया भर में ऐसे गंतव्य के रूप में जाना जाता रहा है जहां लोग छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं, अब हम गंतव्य विवाह (डेस्टिनेशन वेडिंग) के साथ-साथ MICE पर्यटन के लिए अग्रणी विकल्प के रूप में उभरना चाहते हैं।”
मंत्री ने घोषणा की कि नवाचार को बढ़ावा देने वाले राज्य के रूप में, केरल में जल्द ही पर्यटन क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर होगा।
यह बताते हुए कि केरल में MICE सेगमेंट की विशाल क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और माहौल है, उन्होंने कहा, "580 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले हमारे खूबसूरत राज्य में चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, जिसकी वजह से दुनिया भर के यात्री यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।"
अगले साल तक ग्रीनफील्ड, तटीय और पहाड़ी राजमार्गों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पूरा होने से राज्य की कनेक्टिविटी में उछाल आने वाला है। उन्होंने कहा, "राज्य का कोई भी प्रमुख गंतव्य आगंतुकों के लिए कुछ घंटों से अधिक दूर नहीं है - चाहे वह शांत समुद्र तट हो, बैकवाटर हो या आश्चर्यजनक हिल स्टेशन हो।"
मंत्री ने कहा कि कोच्चि और विझिनजाम में प्रमुख बंदरगाहों और कोच्चि जल मेट्रो (वाटर मेट्रो) के साथ-साथ सड़क परिवहन के व्यापक नेटवर्क, विश्वस्तरीय होटलों और सम्मेलन केंद्रों के साथ, केरल MICE यात्रियों के लिए अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि केरल में जी20 बैठकों की सफल मेजबानी वैश्विक आगंतुकों को राज्य द्वारा प्रदान किए जाने वाले अनूठे अनुभव का प्रमाण है। श्री रियास ने कहा कि इन सभी लाभों को मिलाकर, केरल में पूरे दक्षिण एशिया में सबसे वांछनीय MICE और डेस्टिनेशन वेडिंग्स हब के रूप में उभरने की पूरी क्षमता है।
उन्होंने कहा कि केरल में अन्य प्रमुख क्षेत्रों में आयुर्वेद और वेलनेस पर्यटन, कारवां पर्यटन, हेली-पर्यटन, क्रूज पर्यटन, पाक (क्यूलिनेरी) पर्यटन, ग्रामीण जीवन अनुभव और साहसिक पर्यटन शामिल हैं। एक लचीले राज्य के रूप में, केरल ने कोविड-19 महामारी और लगातार बाढ़ के विनाशकारी प्रहारों से उल्लेखनीय रूप से उभरते हुए पर्यटन में तेजी से सुधार के लिए रणनीतियों को क्रियान्वित करने में राष्ट्रीय रुझान स्थापित किया है।
श्री रियास ने कहा, "यूएनडब्ल्यूटीओ के अनुसार, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अभी भी उभरने की कोशिश कर रही है, जो वर्तमान में 18 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 48 प्रतिशत है। इसके विपरीत, केरल ने इन मानदंडों को पार कर लिया है
Photo Gallery
