भारत के क्षेत्रीय एयरलाइन वाहक एफएलवाई91(FLY91) ने पूरे भारत में हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के लिए आईबीएस(IBS)सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है

आईबीएस सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी गतिशील और प्रतिस्पर्धी हवाई किराया सुनिश्चित करेगी
Goa / April 3, 2024

गोवा03 अप्रैल: देश की सबसे नई क्षेत्रीय एयरलाइन FLY91 ने अपने वाणिज्यिक परिचालन को सशक्त बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर यात्रा उद्योग के अग्रणी SaaS (एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर) समाधान प्रदाता आईबीएस सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है।

FLY91 (जस्ट उडो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड), जिसका मुख्यालय गोवा में है,का लक्ष्य भारत में कम सेवा वाले मार्गों पर सड़क और रेल यात्रा के बजाय हवाई विकल्प प्रदान करना है। आईबीएस सॉफ्टवेयर ने ग्राहकों को आकर्षित करने और लंबे समय तक उनका साथ बनाए रखने के लिए एक सरल, कुशल और लागत प्रभावी अनुभव प्रदान करने के लिए एक आरक्षण (रिजर्वेशन) अनुभव तैयार किया है।

आईबीएस सॉफ़्टवेयर के आधुनिक ओमनी-चैनल (यह एक ऐसी रणनीति है जिसका लक्ष्य कई चैनलों पर ग्राहकों को लगातार अनुभव प्रदान करना है)iFlyResवाणिज्य प्लेटफ़ॉर्म को लागू करके, FLY91 न केवल एक आकर्षक उपयोगकर्ता अनुभव तैयार करेगा, बल्कि गतिशील मूल्य निर्धारण भी प्रदान करेगा। ये वास्तविक समय की गतिशील और वैयक्तिकृत मूल्य निर्धारण क्षमताएं सबसे अधिक लागत प्रभावी किराया प्रदान करने और यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं कि मूल्य निर्धारण परिवहन के वैकल्पिक तरीकों के साथ प्रतिस्पर्धी है।

इसके अतिरिक्त, एपीआई-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र तक पहुंच FLY91 को भारत भर के टियर 2 (50,000 से 100,000 की आबादी) और टियर 3 (20,000 से 50,000 की आबादी) शहरों को जोड़ने वाली अपनी सेवाओं और मार्गों को इंटरलाइन (इंटरलाइन एयरलाइनों के बीच एक संबंध है जो एक हवाई कंपनी को किसी ग्राहक को ऐसी सेवाएं बेचने की अनुमति देता है जो दूसरी हवाई कंपनी द्वारा प्रदान की जाती हैं) भागीदारों तक खोलने की क्षमता देती है, जो छोटे गंतव्यों के लिए अंतिम-मील कवरेज के समाधान वाली एयरलाइनें जो पारंपरिक रूप से खराब हैं या मौजूदा वाहकों द्वारा कम सेवा प्रदान की जाती हैं, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई कंपनियों की सेवा प्रदान करती है।

 

आईबीएस सॉफ्टवेयर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री गौतम शेखर के अनुसारFLY91 मानता है कि अत्याधुनिक तकनीक को अपनाना उनकी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए जरूरी  है।

“ऐसे दूरदर्शी वाहक के वाणिज्यिक संचालन को चलाने के योग्य समझे जाना हमारे लिए खुशी की बात है। हम अलग-अलग ग्राहक अनुभव प्रदान करके FLY91 को सहयोग देने के लिए तत्पर हैं जो लाखों भारतीयों के लिए यात्रा के अवसरों की एक नई लहर लाने में मदद करेगा।"

FLY91 के सीटीओ श्री प्रसन्ना सुब्रमण्यमने कहायह देखते हुए कि FLY91 आरामदायकविश्वसनीय और सस्ती उड़ानें देने का प्रयास कर रहा हैएक सरल और आसान रिजर्वेशन अनुभव प्रदान करना उनकी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा क्योंकि वे हवाई यात्रियों की एक नई आबादी को प्रेरित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "यह भी महत्वपूर्ण है कि हम एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करें और लागत को कम रखने के लिए वास्तविक समय में बाजार की गतिशीलता पर प्रतिक्रिया करने की क्षमता रखें। यह सब करने के लिए आईबीएस सॉफ्टवेयर जैसे प्रतिभाशाली और समान विचारधारा वाले भागीदारों की आवश्यकता होती है और हम इसे लेकर उत्साहित हैं।"

सीईओ श्री मनोज चाको सहित उद्योग के दिग्गजों द्वारा स्थापित, जो पहले अमीरात एयरलाइंस, किंगफिशर एयरलाइंस, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसओटीसी और डब्ल्यूएनएस में वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाओं में रह चुके हैं, FLY91 ने पहले ही सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस-रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम-RCS) उडान (UDAN)के तहत मार्गों का अपना पहला सेट सुरक्षित कर लिया है।इसका इरादा कम से कम 50 असेवित (जहां सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं) क्षेत्रीय हवाई अड्डों में निर्धारित यात्री सेवाएं शुरू करने और लगभग 1000 नए क्षेत्रीय मार्गों को शुरू करने का है।

 FLY91, जिसने 18 मार्च, 2024 को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया, गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अपने घरेलू आधार से टर्बोप्रॉप एटीआर 72-600 विमान का एक बेड़ा संचालित करेगा।

 

 

 

Photo Gallery

+
Content