एमएससी बायोटेक कोर्स के लिए आरजीसीबीआवेदन आमंत्रित करता है

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून
Trivandrum / June 8, 2022

तिरुवनंतपुरम, 08 जून:डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार के एक स्वायत्त संस्थान, राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरजीसीबी), ने शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के लिए अपने एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रोग्राम के लिए जीएटी-बी योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स तीन विषयों- डिजीज बायोलॉजी, मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स और डीएनए प्रोफाइलिंग और जेनेटिक इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह कोर्स दो साल का होगा जिसमें चार सत्र होंगे। कोर्स के लिए कुल 20 सीटें उपलब्ध हैं।

मान्य जीएटी-बी स्कोर के अलावा, आवेदकों के पास साइंस, इंजीनियरिंग या मेडीसिन की किसी भी शाखा में स्नातक की डिग्री में 60 प्रतिशत कुल अंक (या समकक्ष ग्रेड पाइंट  औसत) होना चाहिए।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (सालाना 8 लाख से कम आय वाला), और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों के उम्मीदवार कुल अंकों में पांच प्रतिशत की छूट पाने के हकदार हैं।

पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने वाले छात्रों को पहले वर्ष में 6000 रुपये और दूसरे वर्ष में 8000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा।

अपनी योग्यता डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी प्रवेश के समय अपने स्नातक कार्यक्रम में अपेक्षित अंक हासिल करने का प्रमाण प्रस्तुत करके आवेदन करने के पात्र हैं।

प्रत्येक श्रेणी के लिए छात्रों का अंतिम चयन आरजीसीबीद्वारा निर्धारित जीएटी-बी कट-ऑफ रैंक/स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

रैंक सूची 2 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी और कक्षाएं 1 अगस्त से आरंभ होंगी।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। अधिक जानकारी के लिए, देखें: https://rgcb.res.in/msc2022.php

 

 

Photo Gallery